HIGHLIGHTS
- पहले दिन की रामलीला में नारद मोह की लीला का हुआ मंचन

सोनभद्र। नगर स्थित श्री रामलीला मैदान में 123 सालों से लगातार आयोजन हो रहे सोनभद्र नगर की रामलीला का शुभारंभ रविवार की देर रात मुकुट पूजन के साथ हुआ। इसके पूर्व समिति के पदाधिकारीयों ने नगर के प्राचीन मंदिर ब्रह्मा बाबा और बांके बिहारी मंदिर में पूजन- अर्चन किया।

वहीं रामलीला के प्रथम दिन श्री रामचरितमानस मंडली मांडा के कलाकारों द्वारा नारद मोह के लीला का सुंदर मंचन किया गया।
वहीं रामलीला देखने आए दर्शकों ने खूब आनंद लिया।

इस अवसर पर रामलीला समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह,अध्यक्ष पवन कुमार जैन, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, धर्मवीर तिवारी, आनंद मिश्रा सुशील पाठक, नरेंद्र गर्ग, कृष्ण मुरारी गुप्ता,विजय कनोडिया, प्रशांत जैन, चन्द्र कुमार केजरीवाल, बलराम सोनी, हर्ष केसरी,चंद्रभूषण देव पांडे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।































