HIGHLIGHTS
- जिले में “मिशन शक्ति 5.0 ” हुआ भव्य शुभारंभ

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित “मिशन शक्ति” अभियान के पाँचवे चरण का शनिवार को जनपद में भव्य शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के दिये गये निर्देश, इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) व क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन/ट्रैफिक द्वारा पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र

में तथा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त थानों द्वारा मिशन शक्ति फेज-05 महिला सशक्तिकरण विशेष अभियान के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के लाइव सम्बोधन सुना गया तथा शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को शसक्त बनाने एवं जागरुक करने हेतु दिनांक 20.09.2025 से 21.10.2025 तक की अवधि में विषेश अभियान के तहत मिशन शक्ति फेज-05 को नियमित सुचारू रूप से चलाया जायेगा।

शुभारंभ के तहत निम्नलिखित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम:-
महिला थाना, एंटी रोमियो स्क्वॉड एवं स्थानीय पुलिस द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा, साइबर अपराध से बचाव, वुमेन हेल्पलाइन (1090), डायल 112, चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), वूमेन पावर लाइन, महिला समाख्या आदि के बारे में जागरूक किया गया।
महिला बीट प्रणाली का सुदृढ़ीकरण:-
महिला आरक्षियों द्वारा बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, एवं संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
सामुदायिक सहभागिता:-
ग्राम पंचायतों, महिला स्वयं सहायता समूहों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर उन्हें मिशन शक्ति से जोड़ा गया।


साइबर जागरूकता कार्यक्रम:-
युवतियों को साइबर अपराध, सोशल मीडिया के दुरुपयोग एवं डिजिटल फ्रॉड से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने कहा कि:-
“मिशन शक्ति केवल एक अभियान नहीं, बल्कि एक संकल्प है — हमारी माताओं, बहनों और बेटियों को एक सुरक्षित, सम्मानजनक और सशक्त समाज देने का। पुलिस विभाग इस अभियान को जन-आंदोलन बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।”






























