HIGHLIGHTS
- अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट तत्काल लागू करें सरकार

सोनभद्र।वाराणसी में अधिवक्ताओं पर हुए पुलिसिया उत्पीड़न और चंदौली में अधिवक्ता कमला यादव की हत्या जीको लेकर अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है। इसी कड़ी में शनिवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन और डिस्ट्रिकट बार एसोसिएशन की संयुक्त आपात बैठक आयोजित हुई, जिसमें अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।
बैठक की अध्यक्षता सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एडवोकेट और डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने की, जबकि संचालन महामंत्री अखिलेश कुमार पांडेय एडवोकेट ने किया।

अधिवक्ताओं ने एक स्वर में सरकार से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम (अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट) तत्काल लागू करने तथा वाराणसी के अधिवक्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की।

निर्णय के बाद अधिवक्ताओं ने बार परिसर से जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए स्वर्ण जयंती चौक तक प्रदर्शन किया। तत्पश्चात बार सभागार में आमसभा की बैठक आयोजित हुई, जहां अधिवक्ताओं ने अपनी रणनीति साझा की। इस मौके पर अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।


































