HIGHLIGHTS
- मिशन शक्ति अभियान के तहत रॉबर्ट्सगंज कोतवाली परिसर में जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन
सोनभद्र। मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली परिसर में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्राएं, महिलाएं, स्थानीय नागरिक और पुलिस अधिकारी शामिल हुए।

गोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी रणधीर मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं और युवाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन मिलकर प्रशिक्षण, कानूनी परामर्श और जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित करेंगे।

कार्यक्रम में छात्राओं और महिलाओं ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किए और सुझाव दिए कि अभियान को और अधिक प्रभावी कैसे बनाया जा सकता है। अधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों की रक्षा में सक्रिय सहयोग करें।

मिशन शक्ति टीम ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि समाज में सुरक्षा और जागरुकता का वातावरण बना रहे।


इस अवसर पर थाना प्रभारी माधव सिंह, महिला थाना निरीक्षक सविता सरोज, एसआई दीनानाथ, आशुतोष, उमाशंकर, कौशल शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।































