HIGHLIGHTS
- राबर्ट्सगंज के हाईडिल मैदान में दो दिवसीय आयोजन, ग्राहकों को मिलेगा न्यूनतम ब्याज दर पर कार लोन
सोनभद्र। त्योहारों से पहले यदि नई कार घर लाने का सपना है, तो अब उसे पूरा करने का सुनहरा मौका है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा राबर्ट्सगंज की ओर से हाईडिल मैदान में दो दिवसीय कार ऋण मेला आयोजित किया गया,

जहां एक ही छत के नीचे गाड़ियां भी दिखीं और लोन की सुविधा भी मिली।
मेले का शुभारम्भ क्षेत्रीय प्रबन्धक राघवेन्द्र कुमार सिंह और मुख्य प्रबन्धक सौरभ श्रीवास्तव ने किया।

इस अवसर पर शरद प्रभात श्रीवास्तव, यादवेन्द्र मणि त्रिपाठी, प्रमोद सिंह और राहुल सहित बैंक के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
ग्राहकों को लुभाने के लिए मेले में टाटा, महिन्द्रा, टोयोटा, मारुति सुजुकी और हुंडई जैसी प्रमुख कंपनियों ने अपने-अपने नवीनतम मॉडल्स का प्रदर्शन किया।
भारतीय स्टेट बैंक की ओर से बताया गया कि इस मेले में ग्राहकों को न्यूनतम ब्याज दर पर कार ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। बैंक प्रबंधन ने कहा कि त्योहार के मौसम में बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देकर उनके सपनों को हकीकत में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है।


































