HIGHLIGHTS
- थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 06 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा घटनाओं के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन मे
थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के नई बाजार स्थित बालाजी ज्वैलर्स से दिनांक 27/28.08.2025 को चोरी की घटना के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु.अ.सं. 893/2025 धारा 331(4), 305, 324(4) बी.एन.एस. तथा दिनांक 28/29.08.2025 को दुद्धी क्षेत्र के एक मकान की बाउन्ड्री में घुसकर ताला तोड़कर तथा दिनांक 27/28.07.2025 थाना क्षेत्र ओबरा के एक मकान/आफिस से बाउन्ड्री तोड़कर नगदी रुपयो की चोरी की घटना का सफलता पूर्वक अनावरण करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा उपरोक्त चोरी की घटनाओं में चोरी गये जेवरात तथा रुपयो की बरामदगी करने मे महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की गयी है।

पूछताछ का विवरण: गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग कही फूल कही गुब्बारा आदि घूमफिर कर बेचते है तथा अपने साथियों को बुलाकर झाड़ जंगल में टेम्परेरी डेरा बनाकर रुकते है, वहीं पर साथी ट्रेन व बस से आते है तथा पहले से चिन्हित किये गये मकान व दुकान मे योजना के अनुसार रॉड व अन्य सामान ताला तोड़ने का लेकर चोरी करके चले जाते हैं तथा अपना अपना अड्डा बदल देते है।

बरामदगी का विवरणः-
13 छोटी छोटी गिलास सफेद घातु, 04 छोटा बड़ा प्लेट सफेद धातु एवं नग युक्त सफेद अंगूठी 36 अदद व चोरी के कुल 45,000/- रूपये व घटना मे प्रयुक्त लोहे का राड व अन्य सामान

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
1. भीमसिंह पुत्र दवार निवासी ग्राम गुलवांव थाना सांची जिला रायसेन म०प्र० उम्र करीब 52 वर्ष
2. आनंद बंजारा पुत्र भीम सिंह बंजारा निवासी ग्रा) सेमरा घुरपुर कंजड़ थाना घुरपुर जिला प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष
3. सिपाही लाल पुत्र केश बंजारा निवासी ग्रा० सेमरा कंजड बस्ती थाना घुरपुर जिला प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष

4. तान सिंह गोड़ पुत्र मान सिंह गोड़ निवासी विलायतकला बूढामोड़ थाना बड़वारा जिला कटनी म०प्र० उम्र करीब 35 वर्ष
5. दुर्योधन पुत्र अनुप मोगिया निवासी ग्रा) गुलगाँव थाना सांची जिला रायसेन म०प्र० उम्र करीब 25 वर्ष
6. कांजिरा बंजारा पुत्र मंगल बंजारा निवासी ग्रा० जमनी टोला थाना सोहागपुर जिला होसगाबाद म०प्र० उम्र करीब 22 वर्ष

वांछित अभियुक्तगण का विवरण:
1. आजाद पुत्र अंगुरिया निवासी बूढा मोड़ विलायत कला थाना बढ़गावारा जिला कटनी (म०प्र०)
2. राका निवासी केखर बीना (म०प्र०)
3. गोविन्दा निवासी कंखर बीना (म०प्र०) (राका का भाई)
4. गब्बर निवासी कंखर बीना (म०प्र०)
5. काला पुत्र राका निवासी कंखर बीना (म०प्र०)
6. शुकरिया पुत्र मेहलाल निवासी बूढा मोड़ बिलायतकला थाना बड़वारा जिला कटनी (म०प्र०)
7. दिनेश उर्फ जिगर पुत्र संता निवासी मुड़ारा बहरा थाना पिपरिया अशोक नगर गुना (म०प्र०)
8. दिनेश पुत्र भोपाली निवासी सेमरा कंखड़ बस्ती घूरपुर थाना घूरपुर जिला प्रयागराज
9. पपडिया पुत्र पातेल निवासी मुरादापुर थाना धनौदा गुना (म०प्र०)

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र0 नि0 माधव सिंह, थाना रावर्ट्सगंज, सोनभद्र।
2. उ0नि0 दीनानाथ यादव, थाना रावर्ट्सगंज, सोनभद्र।
3. उ0नि0 ब्रह्मदीन यादव, थाना रावर्ट्सगंज, सोनभद्र।
4. उ0नि0 आशुतोष सिंह, थाना रावर्ट्सगंज, सोनभद्र।

5. उ0नि0 उमाशंकर यादव, थाना रावर्ट्सगंज, सोनभद्र।
6. हे0का0 बहादुर राम, थाना रावर्ट्सगंज, सोनभद्रा
7. हे0का0 रामजीत शर्मा, थाना रावर्ट्सगंज, सोनभद्र।
8. हे0का0 अभिमन्यु यादव, थाना रावर्ट्सगंज, सोनभद्र।
9. हे0का0 संजय कुमार, थाना रावर्ट्सगंज, सोनभद्र।
10. हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, थाना रावर्ट्सगंज, सोनभद्र।
11. हे0का0 सत्येन्द्र कुमार, थाना रावर्ट्सगंज, सोनभद्र।





























