HIGHLIGHTS
- कमिश्नर ने जनपद स्तरीय स्तरीय ‘‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ 2025 अभियान का पौध रोपण कर किया शुभारम्भ
विभिन्न विभागों की योजनाओं एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना शिविर , स्वास्थ्य शिविर, कुष्ठ रोगी शिविर, सोनभद्र वन विभाग सोनभद्र, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र आदि विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन मण्डलायुत व जिाधिकारी द्वारा किया अवलोकन
विनय कुमार श्रीवास्तव (रॉबर्ट्सगज संवाददाता)
सोनभद्र। आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर/नोडल अधिकारी सोनभद्र बाल कृष्ण त्रिपाठी द्वारा बुधवार को ‘‘स्वस्थ नारी सशक्त परिवार’’ 17.09.2025 से 02.10.2025 अभियान के अन्तर्गत स्वाशासी में जनपद स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय/जिला संयुक्त चिकित्सालय के प्रागंण में किया गया।

इस मौके पर मण्डलायुक्त मीरजापुर मण्डल, जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाॅल एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा संचालित विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों से सम्बन्धित विभिन्न स्टाॅलों का अवलोकन किया गया।

इस मौके पर मण्डलायुक्त ने अपना मधुमेह एवं रक्तचाप की जांच करायी। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मण्डलायुक्त को बताया गया कि जनपद सोनभद्र में इस अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 17.09.2025 को 169 उपकेन्द्र स्तरीय-आयुष्मान ओराग्य मंदिरों, 24 प्रा0स्वा0केन्द्र-आयुष्मान आरोग्य मंदिर तथा 11

सामु0स्वा0केन्द्रों , 06 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं 03 अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तथा आज से दिनांक 02 अक्टूबर,2025 तक प्रतिदिन समस्त उपरोक्तानुसार स्वास्थ्य इकाईयों पर संचालित किया जायेगा। जिसकी रिर्पोटिंग भारत सरकार/राज्य सरकार द्वारा निर्धारित पोर्टल पर प्रतिदिन किया जायेगा।

इस दौरान अस्पताल परिसर में मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा इस अभियान के शुरूआत पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । मण्डलायुक्त ने गर्भवती दो महिलाओं को अनार व नीबू के पौध देते हुए कहा कि अपने खेत में पौध का रोपण करते हुए संरक्षण व संरक्षा भी करें, जिससे वृक्ष का रूप देकर फल दे सकें।

इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल रमेश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) वागीश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) राहित यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, तहसीलदार सदर अमित सिंह, मेडिकल कोलेज के प्रिन्सिपल सुरेश कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 अश्वनी कुमार,

ए डी ओ – शत्रुघ्न त्रिपाठी, डिस्ट्रिक्ट रेंजर अधिकारी – अनामिका गौतम, वन दरोगा – बबुआ यादव, वन दरोगा – आर के मिश्रा,वन दरोगा – चन्दन कुमार,वन दरोगा – उमा कुमारी गुप्ता,फारेस्ट गार्ड – रवि तिवारी,

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी शाखा सोनभद्र के सरकारी नोडल अधिकारी डाक्टर एस के जायसवाल सदस्य विनय कुमार श्रीवास्तव अमित चंदेल, कोषाध्यक्ष किशोरी सिंह सहित अधिकारीगण और कर्मचारी उपस्थित रहें।



























