HIGHLIGHTS
- तालाब मे मगरमच्छ दिखने पर लोगो मे मचा हड़कम्प, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
सोनभद्र। जनपद में घोरावल क्षेत्र के खुड़िया गांव में गुरुवार को एक निजी तालाब में चार फीट लंबा मगरमच्छ दिखायी देने पर लोगो मे हड़कम्प मच गया। इसकी तत्काल लोगो ने सूचना वन विभाग को दिया, जिस पर वन्य जीव रक्षक अभिलाष वर्मा के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़ कर मुक्खा फाल के कुंड में सुरक्षित छोड़ दिया।

वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि सुबह उन्हें सूचना मिली कि खुड़िया गांव में नागेंद्र कुमार सिंह के तालाब में एक मगरमच्छ घुस गया है। मगरमच्छ के भय से तालाब के पास जाने में लोग डर रहे हैं। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर वन्य जीव रक्षक अभिलाष वर्मा,

ओमप्रकाश सिंह, प्रिजेश कुमार, ओमप्रकाश विश्वकर्मा की टीम मौके पर पहुंच कर बांस, रस्सी व जाल की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा और मुक्खा फाल के कुंड में सुरक्षित छोड़ दिया। पकड़े गए मगरमच्छ की लंबाई करीब चार फीट


































