HIGHLIGHTS
- IPS अभिषेक वर्मा बने सोनभद्र के नए पुलिस अधीक्षक
- सोनभद्र तबादला से पूर्व रेलवे आगरा में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी दे रहे थे सेवाएं
- सोनभद्र पुलिस अधीक्षक रहे अशोक कुमार मीणा को हरदोई का बनाया गया पुलिस अधीक्षक

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। शासन ने गुरुवार को 16 IPS अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें दस जिलों के पुलिस मुखिया को बदला गया है। जिसमें सोनभद्र जिला भी शामिल है।

जिले में नए पुलिस अधीक्षक के रूप में 2016 बैच के IPS ऑफिसर अभिषेक वर्मा को कमान सौंपी गई है। तो वहीं जिले के पुलिस अधीक्षक रहे अशोक कुमार मीणा का ट्रांसफर हरदोई जनपद में कर दिया गया है।

बातदें कि 2016 बैच के आईपीएस ऑफिसर अभिषेक वर्मा ट्रांसफर के पूर्व रेलवे आगरा में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवा दे रहे थे। आईपीएस अभिषेक वर्मा के पिता रामलाल वर्मा भी जनपद सोनभद्र में बतौर एसपी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
कौन हैं IPS अभिषेक वर्मा?
अभिषेक वर्मा 2016 बैच के आईपीएस हैं। अभिषेक वर्मा के पिता रामलाल वर्मा भी आईपीएस रह चुके हैं। वे 2023 रिटायर हुए थे। अभिषेक वर्मा को 2021 में डीजी डिस्क सिल्वर और 2023 में डीजी डिस्क गोल्ड अवॉर्ड मिल चुका है।

चित्रकूट यूपी में जन्मे अभिषेक वर्मा की उम्र लगभग 35 साल है। उनकी एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की है। अभिषेक वर्मा का नाम तेजतर्रार आईपीएस ऑफिसरों में जाना जाते हैं।

































