HIGHLIGHTS
- सोन साहित्य संगम ने भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती पर किया पूजन
- संस्था के लोगों ने आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा से लोक कल्याण हेतु की प्रार्थना
सोनभद्र। सोन साहित्य संगम सोनभद्र के नगर स्थित कार्यालय पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई।

पूजन की शुरुआत सोन साहित्य संगम सोनभद्र के संयोजक संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवम पुष्प माला मिष्ठान अर्पित कर किया।

तत्पश्चात पूजन में उपस्थित संस्था के सदस्य अनिल कुमार मिश्र, अधिवक्ता उमापति पांडेय,प्रदीप धर द्विवेदी, चार्टड अकाउंटेंट प्रमोद कुमार दुबे, अधिवक्ता जनार्दन पांडेय, अधिवक्ता राजेश देव पांडेय ने भी भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

उपस्थित सभी लोगों ने भगवान विश्वकर्मा से लोक कल्याण की मंगल कामना हेतु करबद्ध एक स्वर में प्रार्थना किया। तत्पश्चात पूजन में उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।































