नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित

HIGHLIGHTS

  • नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र भेंटकर किया सम्मानित
  • विश्वकर्मा जयंती व प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर नगर पालिका सभागार में हुआ कार्यक्रम

सोनभद्र। सृष्टि के आदि शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जयंती और आधुनिक भारत के शिल्पकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद सभागार में सोमवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद ने की।

Advertisement
Advertisement

इस अवसर पर नगर की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत बनाने वाले सफाई कर्मियों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कहा कि सफाई कर्मी नगर के असली शिल्पकार हैं, जिनके पसीने से नगर चमकता है और जिनकी मेहनत से “स्वच्छ भारत मिशन” की परिकल्पना साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि ये कर्मी भले ही समाज की सीढ़ी के निचले पायदान पर खड़े हों, लेकिन असल में यही शहर की असली धुरी हैं।

Advertisment

कार्यक्रम के दौरान लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घायु जीवन और सशक्त भारत की कामना की।

Advertisement

कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद सोनभद्र के सभासद अनवर अली, मनोज कुमार चौबे, राकेश भारती, विनोद सोनी सहित अवर अभियंता राजकुमार राव, संत कुमार सोनी, विमलेश लाल, रामबिलास गुप्ता, अजीत कुमार सिंह, आकाश रावत, अमित दुबे, सुनील सिंह समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन कंप्यूटर ऑपरेटर सैयद तौसीफ अहमद ने किया।

Advertisement
Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें