कमिश्नर बाल कृष्ण त्रिपाठी ने जिले के उच्च अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, बैठक में अब्सेंट मिले D.F.O. को स्पष्टीकरण जारी; रुका एक दिन का वेतन

Advertisement

HIGHLIGHTS

  • मण्डलायुक्त ने डीएफओ सोनभद्र का रोका एक दिन के वेतन
Advertisment

सोनभद्र। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल मीरजापुर बाल कृष्ण त्रिपाठी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि जिन विभागों को शासन द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, को शत-प्रतिशत निर्धारित समय अवधि में कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

निर्माण कार्य को निर्धारित समय में व निर्धारित लक्ष्य को समप सीमा के अन्दर शत-प्रतिशत पूर्ण कराने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये। बैठक में अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त ने प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र को स्पष्टीकरण जारी कर एक दिन के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारी को दिये।

समीक्षा बैठक में विभागीय योजनाओं की सही जानकारी न देने पर एसीएमजो व बीसी सली की खराब प्रगति पर डीसी एनआरएलएम को मण्डलायुक्त ने चेतावनी जारी करने के निर्देश सम्बन्धित को दिये। उन्होंने कहा कि हर घर नल योजना के तहत प्रत्येक घरों में पेयजल आपूर्ति के लिए बिछायी जा रही पाइप लाइन के कार्य में तेजी लाया जाये, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें।

उन्होंने अधिशासी अभियन्ता जल निगम ग्रामीण को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जिन ग्रामों में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है, वहां पर निर्धारित समय अवधि में पेयजल आपूर्ति पर्यापा मात्रा में सुनिश्चित की जाये।

निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाये, निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्ता के साथ अधूरे कार्यों को पूर्ण किया जाये, जन्यथा की स्थिति में जिस स्तर से कमी पायी जायेगी उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उच्च स्तर पर पत्राबार भी किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्चित की होगी।

समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए करते हुए कहा कि विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं जैसे कार्यों के प्रगति में तेजी लायी जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित किया जायेगा।

मण्डलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन विभाग द्वारा आईजीआरएस पोर्टल को प्रतिदिन नहीं देखा जाता है, उनके खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जाये। शिकायतों के निस्तारण हेतु शिकायतकर्ता का स्थलीय निरीक्षण करते हुए प्रकरण का निस्तारण सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जायें,

अन्यथा की स्थिति में प्रकरण के निस्तारण में असंतुष्ट फीडबैंग पाये जाने पर सम्बन्धित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। जिन विभागों द्वारा भवन व सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है, उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये, निर्माण कार्य को सम्बन्धित अधिकारी स्वयं स्थलीय सत्यापन करते हुए गुणवत्ता की जाँच अवश्य कर लें, इसमें लापरवाही न बरती जाये।

स्वस्थ्य नारी, स्वस्थ्य परिवार के मानस पोर्टल का क्यूआर कोड सभी कार्यालयध्यक्ष अपने कार्यालय के बाहर चस्पा कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यचर मुफ्त बिजली योजना के तहत जनपद के लोगों में जागरूकता फैलाया जाये, जिससे इस योजना के तहत जनपद के नागरिकगण सोलर संयंत्र स्थापित कराकर अपने विद्युत बिल को कम कर सकें, जिससे आने वाले समय में विद्युत बिल के धनराशि को कम कर सकेंगे।

बैठक में जिलाधिकारी बीएन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, संयुक्त विकास आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल रमेश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) वागीश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, तहसीलदार सदर अमित सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संत पाल वर्मा, निशान्त मिश्रा, जिला पर्यटन अधिकारी राजेश कुमार भारती, परियोजना प्रबन्धक यूपी पीसीएल अनिल सिंह, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग शैलेश ठाकुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Advertisement
Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें