HIGHLIGHTS
- हवन के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सम्पन्न
वेदांश केसरी
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। नगर के डॉ कन्हैयालाल मार्ग पर स्थित एक आवास में व्यास सासाराम ओझा के नेतृत्व में चल रहे सात दिवस सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ।

इसके पूर्व कथा यजमान द्वारा विधिविधान के साथ पूजन अर्चन किया गया। और कथावाचन ने सातवें दिन की कथा सुनाई।

वहीं हवन पूजन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पं. सुंदरम कुमार ओझा, पं. पीयूष कुमार ओझा, पं. सोनू मिश्रा, जय कुमार केसरी, अशोक कुमार केसरी, प्रीति केसरी सरिता देवी, विनीत केसरी, वेदांश केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
































