ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान योजना का मिले लाभ: डॉ. परमेश्वर

HIGHLIGHTS

  • ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान योजना का मिले लाभ: डॉक्टर परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर”
  • ग्रापए ने  कलेक्ट्रेट पहुंच सीएम को सम्बोधित सात सूत्रीय  मांगों का ज्ञापन एडीएम न्यायिक को सौंपा

  📲 Mob: 6389376273

सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा अध्यक्ष डॉ0 परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव “पुष्कर” के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन पत्र एडीएम न्यायिक आरसी यादव को सौंपा गया।

Advertisement 

सात सूत्रीय मांगपत्र में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तरप्रदेश के लिए राज्य मुख्यालय लखनऊ में शासन की ओर से अन्य संगठनों की भांति कार्यालय भवन आवंटित करने , मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान योजना का लाभ देने , ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर पर बीमा का लाभ देने,

Advertisement

60 वर्षीय बुजुर्ग पत्रकारों को पेंशन लाभ मुहैया कराने के साथ ही ग्रामीण पत्रकारों के विरुद्ध कोई भी प्राथमिकी दर्ज करने से पूर्व जिला पुलिस के किसी राजपत्रित अधिकारी से अनिवार्य रूप से जाँच कराने की मांग सम्मिलित है, जिससे पत्रकारों को  उत्पीड़न से रोका जा सके।

Advertisment

मांगों के अग्रेतर क्रम में यह भी उल्लेख है कि राज्य एवं जिला स्तर पर स्थाई समिति की भांति तहसील स्तर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों सँग ग्रामीण पत्रकारों की बैठकें कराई जांय तथा शासन के निर्देशानुसार ग्रामीण पत्रकारों के सभी तहसील अध्यक्षों को इसमें अनिवार्य रूप से शामिल किया जाय।

Advertisement

इसके साथ ही प्राकृतिक आपदा अथवा दुर्घटना में मृत पत्रकारों के परिजनों को किसान बीमा योजना की तरह तत्काल पाँच लाख रुपये की सहायता प्रदान करने एवं इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये आर्थिक मदद की मांग शामिल है,

Advertisement

जिससे शोकग्रस्त परिवार को संकट की घड़ी में सहारा मिल सके। मांगपत्र में यह भी उदधृत है कि जिला स्तर पर स्थाई समिति की बैठक बुला कर असली और फर्जी पत्रकारों की शिनाख्त की जाय जिससे अवैध वसूली पर नियंत्रण  हो सके।

Advertisement

ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पत्रकार राजेश पाठक, राकेश चंदेल, विनोद मिश्र ,संतोष नागर,  रामानुज धर द्विवेदी, सेराज अहमद, दयाशंकर रौनियार, विवेक मिश्रा, प्रमोद अग्रहरि, रामकेश यादव के साथ ही अन्य पत्रकार शामिल रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें