HIGHLIGHTS
- मायुमं सोन महिला शाखा ने वृद्धा आश्रम में किया दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन
सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोन महिलाल शाखा द्वारा छपका स्थित वृद्धा आश्रम में दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉ रोहित केडिया द्वारा वृद्ध जनों के दांतों का परीक्षण किया गया। जांच के दौरान सभी को दांतों में और साथ में और भी समस्यओं की जानकारी दी गई।

विशेष तौर पर आंख की समस्या सबको ज्यादा है। जिसकी समस्या के समाधान के लिए हमारी संस्था ने वादा किया कि जल्दी से जल्दी आंख का कैंप लगवाएंगे और ऐसे वृद्ध जन जिनका कोई आसराज्ञनहीं है कि समस्या का समाधान जल्द से जल्द करेंगे।

चूंकि हमारी संस्था का उद्देश्य ही समाज सेवा का है। वहां उपस्थित एक वृद्ध पुरुष दुल्ली राम जी को सुनने की समस्या है। यहां अधिकतर गैस की भी लोगों को समस्या है।

इस दौरान अध्यक्ष रितु जालान ने बताया कि पितृ पक्ष में श्राद्ध तो सभी अपने पित्रों का करते है उनको खुश करने के लिए। ये कार्यक्रम इसलिए रखा गया है। जिससे हमारे पूर्वजों को और खुशी मिले की हम उन वृद्ध जनों के लिए कुछ कर रहे है

जो अपने घर से बेघर रहते है। सभी वृद्ध जनों के लिए खाने का डिब्बा तैयार कराया गया हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हमारे मंच के सभी सदस्यों का बहुत सहयोग रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित हमारी शाखा की सचिव रंजन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीप्ति केडिया, अनीता थर्ड, चित्रा जालान, पूनम केडिया, एकता केजरीवाल, ज्योति मित्तल, मीरा केडिया उपस्थित रही।
































