जिला कारगार में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, पाकशाला, साफ़-सफाई का भी किया निरीक्षण

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • जेल निरीक्षण: सोनभद्र जेल में 804 हैं बंद,  विचाराधीन  618, सिद्ध दोष 186 थे- न्याधीश शैलेंद्र
  • कैदियों के बीच आयोजित किया विधिक जागरूकता शिविर, पाकशाला, पाठशाला, नवनिर्मित महिला- पुरुष बैरक, चिकित्सालय, साफ़-सफाई का भी किया निरीक्षण

सोनभद्र। जस्टिन ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण/ अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने सोमवार को जनपद कारागार सोनभद्र में बंद कैदियों से संवाद कर उनका हाल जाना।

Advertisement

सिद्ध दोष कैदियों से एक-एक कर सजा के विरुद्ध अपील के बावत् बातचीत किया, उन्हें बताया कि यदि वह किन्हीं कारणों से प्राइवेट अधिवक्ता के माध्यम से अपील करने में सक्षम ना हो तो जेल अधीक्षक के माध्यम से सजा के विरुद्ध न्यायलय में अपील योजित कर सकते हैं।

  जनपद कारागार सोनभद्र का निरीक्षण कर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ
बंदियों की नियमानुसार सूचना संबंधित न्यायालय में देना सुनिश्चित करें।

Advertisement 

निरीक्षण के दौरान बैरकों में कैदियों से मुलाकात कर निशुल्क विधिक सहायता, सजा याफ़्ता बंदियों के अपील के प्रावधानों के संबंध में, नियमित पेशी, खान-पान एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बावत उन्हें बताया गया।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान अरुण कुमार मिश्रा जेल अधीक्षक एवं अरविंद कुमार सिन्हा जेलर तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे, जेल में निरुद्ध बंदियों की कुल संख्या 804 थी जिसमें विचाराधीन बंदियों की संख्या 618 एवं सिद्ध दोष बंदियों की संख्या 186 थी।

Advertisement

जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों को सलाह दी गई कि किसी प्रकार के शोषण का मामला हो तो लीगल एड क्लीनिक में अपनी शिकायत कर सकते हैं।

Advertisement

न्यायाधीश श्री यादव ने बताया, कारागार में स्थित पाकशाला, पाठशाला, नवनिर्मित महिला- पुरुष बैरक, चिकित्सालय आदि का भी निरीक्षण किया गया। बैरक में साफ सफाई वह गर्मी से बचाव के लिए किए गए इंतजाम को देखने के बाद बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा गया।

Advertisement

किसी भी बंदी द्वारा किसी विशेष प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। आयोजित विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर में बंदियों को ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं तथा उनके अधिकारों की भी जानकारी दी गई।

Advertisement

उक्त जानकारी देते हुए अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र राम सुलीन सिंह के आदेशानुसार यह निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisment
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें