HIGHLIGHTS
- अवैध वाहनों एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध सघन अभियान
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में सोमवार को जनपद में अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध एक सघन प्रवर्तन अभियान चलाया गया।
इस अभियान में यातायात पुलिस एवं एआरटीओ सोनभद्र की संयुक्त टीम द्वारा विशेषकर रॉबर्ट्सगंज से घोरावल मार्ग पर कार्रवाई की गई। अभियान के अंतर्गत बिना परमिट एवं अवैध रूप से संचालित वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करते हुए कुल 12 वाहनों को सीज किया गया।

इसके अतिरिक्त विभिन्न यातायात नियमों के उल्लंघन पर कुल 135 वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्रवाई की गई, जिनमें चालान, जुर्माना तथा अन्य दंडात्मक कार्यवाहियां सम्मिलित हैं।

“नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम
इसी क्रम में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करते हुए जनपद में विभिन्न पेट्रोल पंपों पर जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की अनिवार्यता के प्रति जागरूक करना है।

🔶पेट्रोल पंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए।
🔶आमजन को यातायात सुरक्षा नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया।
🔶जनसामान्य को बताया गया कि हेलमेट का प्रयोग उनकी सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है, और इसके बिना पेट्रोल लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इस संयुक्त कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य है –
🔶अवैध एवं बिना परमिट वाहनों पर नियंत्रण।
दुर्घटनाओं में कमी लाना।
🔶यातायात नियमों के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करना।
🔶सड़क सुरक्षा मानकों को प्रभावी रूप से लागू करना।
*पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा यह स्पष्ट किया गया कि जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे अभियान भविष्य में भी निरंतर चलाए जाते रहेंगे।

जनपद वासियों से अपील:-
सभी वाहन चालकगणों से अनुरोध है कि –
🔶बिना परमिट अथवा अवैध रूप से वाहन संचालन से बचें।
🔶दोपहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट पहनें।
🔶यातायात नियमों का पालन करें और अपने साथ-साथ दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।





























