HIGHLIGHTS
- सम्भव दिवस पर जनपद की नगर निकायो में आयी 30 शिकायतो का हुआ निस्तारण

सोनभद्र। निकायों में जन शिकायतों की सुनवाई तथा उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिये प्रत्येक सोमवार को समाधान दिवस सम्भव का आयोजन जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र सहित सभी नगर पंचायतो में किया गया। इस सम्भव दिवस पर कुल 30 शिकायते प्राप्त हुई जिसका ततकाल ही निस्तारण किया गया।

नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के नए वार्डों में जुड़े हुए गांव हिस्सों में विकास कार्यों को लेकर विशेष फोकस दिया जा रहा है जिससे कि सरकारी योजनाओं के मनसा अनुरूप हर योजना का लाभपात्र व्यक्ति तक पहुंचा जा सके।

वहीं जनसुनवाई दिवस में नगर पालिका परिषद सोनभद्र में 4, नगर पंचायत घोरावल में ०, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में 2, नगर पंचायत चोपन में 6, नगर पंचायत ओबरा में 3, नगर पंचायत रेनुकूट में 3, नगर पंचायत पिपरी में 3, नगर पंचायत दुद्धी में 3, नगर पंचायत डाला बाजार में 2,

नगर पंचायत अनपरा मे 4, समस्त निकायों में कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश, इत्यादि से सम्बन्धित सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।































