HIGHLIGHTS
- श्रीमद् भागवत कथा पुराण के चतुर्थ दिवस कथा व्यास सासाराम ओझा ने श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाया
वेदांश केसरी
राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। नगर के डॉ कन्हैयालाल मार्ग पर स्थित एक आवास में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा पुराण के चतुर्थ दिवस कथा व्यास सासाराम ओझा ने श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाया जिसे सुनकर भक्तगण भावुक हो गए।

व्यास जी ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण का जन्म जब जेल में हुआ तो सभी पहरेदार सो गए और जेल का फाटक अपनेआप खुल गया, देवकी और वासुदेव जी के हाथ और पैर में डाली गई जंजीर भी टूट गई।

जिसका नतीजा रहा कि वासुदेव जी भगवान श्री कृष्ण को सुप में लेकर गोकुल में पहुचाने चले गए और माता जसोदा के यहां सुलाकर और वहां से कन्या को उठाकर पुनः जेल में आ गए।
उनके जेल में आते ही सभी गेट बंद हो गए और बेड़ियां फिर से देवकी और वासुदेव जी को लग गई। जब कन्या रोने लगी तो सभी पहरेदार जग गए और कंस को जाकर सूचना दिया।

कंस आया और कन्या देखकर अवाक रह गया। फिर भी कन्या को मारने के लिए गया तभी कन्या हाथ से छूट गई और यह आकाशवाणी हुई कि रे कंस तेरा काल जन्म ले चुका।

इस अवसर पर पं. सुंदरम कुमार ओझा, पं. पीयूष कुमार ओझा, पं. सोनू मिश्रा, जय कुमार केसरी, अशोक कुमार केसरी, प्रीति केसरी सरिता देवी, विनीत केसरी, वेदांश केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






























