HIGHLIGHTS
- महंगा हुआ एमएम 11 तो सक्रिय हुआ पासर गैंग, पुलिस के रोके नही रुकी अवैध परिवहन करने वाली ट्रके
- सोनभद्र में बेखौफ हुए अवैध तरीके से खनिज लदी ट्रको को पास कराने वाले (पासर)
- खनिज विभाग द्वारा स्थापित चेक पोस्ट पर नहीं रुकते अवैध परिवहन करने वाले ट्रक
- वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है पुलिस के जवान ट्रको को रोक रहे लेकिन फिर भी नहीं रुके ट्रक वाले
- तेज रफ्तार ट्रक वालो ने पुलिस जवानों को दबाने की कोशिश तो पुलिस वाले चलाने लगे ट्रको पर गिट्टी
- खनिज विभाग और पुलिस की लोकेशन लेकर अपनी ट्रको को पास कराते है अवैध परिवहन करने वाले
- वीडियो में साफ दिख रहा है कि दो बाइक से युवक ले रहे है लोकेशन
- अवैध परिवहन को रोकने में बेबस दिखायी दिया पुलिस प्रशासन
- खनिज विभाग के सूत्रों की माने तो दस हजार रुपये प्रति घन मीटर बिक रहा है परमिट
- रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के स्टेट हाइवे 5A हाथीनाला-नारायनपुर मार्ग पर लोड़ी टोल प्लाजा के पास स्थित खनिज चेक पोस्ट का मामला


































