HIGHLIGHTS
- छपका विद्युत उप केन्द्र से जुड़े सब स्टेशन क्षेत्रो की कल बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
- सुबह 11 बजे से सांय 04 बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

सोनभद्र। जनपद में उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन के अधिशाषी अभियन्ता इंद्रभान सिंह ने बताया कि रावर्ट्सगंज विद्युत वितरण खण्ड के विद्युत उपभोक्ताओं को आज दिनांक 14 सितम्बर को 132 के0वी0 उपकेन्द्र छपका राबर्ट्सगंज पर 33 के.वी. बस को बदलने के लिए सुबह 11:00 बजे से सांय 16:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा।

इस दौरान 33 के. वी. सोन पम्प 1&11 एवं II&IV 33 के. वी. सलखन, 33 के.वी. चुर्क, 33 के.वी. घोरावल तहसील एवं 10 एम.वी.ए 1811 क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन क्षेत्रों के सभी विद्युत उपभोक्ता अपने स्तर से जलापूर्ति की व्यवस्था पूर्व में कर लें ताकि विद्युत आपूर्ति बाधित समय में असुविधा न हो।
































