HIGHLIGHTS
- भाषावाद प्रभाव’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
- 300 प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को मिलेगा सम्मान

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। कन्या पी.जी. कॉलेज, राबर्ट्सगंज में शनिवार को हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर “राष्ट्रीय एकता में भाषावाद का प्रभाव” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज, चुर्क, राजा शारदा महेश इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज, गुरुनानक बालिका इण्टर कॉलेज राबर्ट्सगंज तथा स्वामी हरसेवानंद महाविद्यालय चुर्क के कुल 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

महाविद्यालय परिवार ने घोषणा की है कि प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. अंजली विक्रम सिंह ने की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में न केवल भाषा के प्रति रुचि जगाती हैं, बल्कि उनके आत्मविश्वास और उत्साह को भी बढ़ाती हैं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के मुख्य ट्रस्टी डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. कैलाश नाथ, डॉ. मालती शुक्ला, डॉ. अरुणेन्द्र संदल, डॉ. अनुग्रह सिंह, पंकज सिंह, अनीश, मनीष, कीर्ति सहित शिक्षण एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे































