HIGHLIGHTS
- सोनभद्र में बहुउद्देशीय राष्ट्रीय लोक अदालत: 92087 मामले निस्तारित-ज़िला जज राम सुलीन सिंह
- विभिन्न न्यायालयों, वादों एवं मदों में ज़ुर्माना व समाधान धनराशि रु230603995/ तय की गई
सोनभद्र। शनिवार को जिले में आयोजित बहुउद्देशीय राष्ट्रीय लोक अदालत मे रु 230603995 की सेटिलमेंट धनराशि समेत 92087 मामले/मुकद्मे निस्तारित किए गए। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र राम सुलीन सिंह के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय,

स्थाई लोक अदालत, पाक्सो कोर्ट, एमसीएमटी सीजेएम कोर्ट, जूनियर डिवीजन, सीनियर डिवीजन, राजस्व न्यायालय तथा अन्य विभागों में लंबित वादों का निस्तारण जुर्माना के साथ निस्तारित किए गए।

इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र राम सुलीन सिंह, राजेंद्र सिंह प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अशोक कुमार पीठासीन अधिकारी एमएससीटी कोर्ट, अमित वीर सिंह विशेष न्यायाधीश,

जितेंद्र कुमार द्विवेदी प्रथम, ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र सचिव अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव, आबिद शमीम विशेष न्यायाधीश एससी एसटी, अर्चना रानी, आलोक यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं अन्य समस्त न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता इत्यादि मौजूद रहे। यह जानकारी शैलेंद्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र ने दी है।































