संकल्प अभियान के अंतर्गत आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रम का हुआ भव्य समापन, हस्तशिल्प प्रतियोगिता सहित विभिन्न प्रतियोगिताओ का हुआ आयोजन

HIGHLIGHTS

  • बालिकाओं में दिखी कला की चमक, मेहंदी से लेकर हस्तशिल्प तक प्रतियोगिता आयोजित

सोनभद्र। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित संकल्प अभियान के अंतर्गत 10 दिवसीय कार्यक्रम का समापन नगर के बाल गृह बालिका रॉबर्ट्सगंज में धूमधाम से किया गया। समापन अवसर पर मेहंदी, सिलाई, कढ़ाई, बुनाई एवं हस्तशिल्प प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

Advertisement
Advertisement


कार्यक्रम का आयोजन हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन सोनभद्र के अंतर्गत, जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टंडन के निर्देशन एवं पूर्ववासी ग्रामीण उत्थान विकास सेवा समिति के सहयोग से किया गया।

Advertisment



समारोह में डीएमसी नीतू यति, जी. एस. साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी, संस्था की अधीक्षिका नीलम सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि विज्ञान, तकनीकी, इंजीनियरिंग और गणित (STEM) के क्षेत्र में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी समय की मांग है।

Advertisement

यह न केवल लैंगिक असमानता को दूर करेगा, बल्कि रोजगार, वेतन अंतराल और सामाजिक समानता को भी गति देगा।

Advertisement 

वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि महिलाओं का सशक्तिकरण केवल परिवार और समाज ही नहीं, बल्कि राष्ट्र की प्रगति में भी अहम योगदान देता है।

Advertisement

विविध नजरियों और नई संभावनाओं से जुड़े विचार वैश्विक चुनौतियों जैसे गरीबी उन्मूलन, टिकाऊ आविष्कार और कुशल मजदूरों की कमी से निपटने में कारगर साबित हो सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभित्र योजनाओं की जानकारी भी दी गई।

Advertisement

बालिकाओं ने मेहंदी, कढ़ाई और हस्तशिल्प में अपनी कला का प्रदर्शन कर उपस्थित अतिथियों से खूब सराहना पाई। इस अवसर पर रिंकू, राखी, सरिता, श्वेता समेत कई छात्राएं मौजूद रहीं और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें