HIGHLIGHTS
- आयकर विभाग ने किया जागरूकता अभियान का आयोजन
- एडिशनल कमिश्नर आयकर ने दी अग्रिम कर व छूट संबंधी जानकारी
सोनभद्र। आयकर विभाग, सोनभद्र ने शुक्रवार को होटल सवेरा राबर्ट्सगंज में जागरूकता अभियान का आयोजन किया। कार्यक्रम में अपर आयकर आयुक्त, रेंज-1 वाराणसी एतेशाम अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

अंसारी ने आयकर अधिनियम के चैप्टर 6 के तहत मिलने वाली छूट और अग्रिम कर जमा करने से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन आयकर अधिकारी, वार्ड 3 (3) सोनभद्र रवि शंकर सिंह ने किया।

इस अवसर पर सोनभद्र जिले के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एसोसिएशन और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में व्यापारी, बैंक अधिकारी और कर्मचारी, हिंडाल्को के अधिकारी तथा रिहंद डैम और अनपरा के अधिकारी भी शामिल हुए।
वहीं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने मंच से कहा कि नीति आयोग के द्वारा पिछड़े जिलों में शामिल होने के बावजूद यह जनपद गाजियाबाद के बाद राजस्व के मामले में अव्वल है उन्होंने आयोजन मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

वरिष्ठ अधिवक्ता जे.पी. गुप्ता, अनिल सिंह, चार्टर्ड एकाउंटेंट नीतीश केसरी, आकाश जायसवाल और संदीप जायसवाल समेत कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करने वाली पूजा अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया































