HIGHLIGHTS
- कांग्रेसियों ने CMO कार्यालय पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन
- अवैध हास्पिटलो पर की कार्रवाई मांग
सोनभद्र। जिले मे अवैध रूप से संचालित हास्पिटल, पैथोलॉजी सेन्टरो को बंद कराने, मेडिकल कालेज मे आईसीयू और डिजिटल एक्सरे को चालू कराने, मेडिकल कालेज को सहित तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार में जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जनपद मे मेडिकल कालेज में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध न होने से गंभीर बीमारी वाले मरीज रेफर होने पर रास्ते मे मौत हो जाता है।

डिजिटल एक्सरे मशीन एक वर्ष से बंद होने से मरीजों को दोगुनी दामों में प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटरो मे कराना पड़ता है। वही हड्डी विभाग के चिकित्सको द्वारा मरीजों को इंप्लांट की खरीद बाहर से दोगुनी दामों में चहते दुकान से खरीदने की सलाह देते है।

जिले मे अवैध हास्पिटल स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण मे संचालित हो रहा है, जिससे मरीज़ आय दिन काल के गाल में समा रहे है। जिला सचिव सेराज हुसैन ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे अवैध हास्पिटल मे मरीजों का शोषण किया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही के नाम पर कोरम पूरा कर रहा है, बंद हॉस्पिटलो से धन उगाही कर उन्हें पुनः चालू किया जा रहा है।

महिला जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा कि अवैध हॉस्पिटल मे आए दिन महिलाओं के डिलेवरी के बाद चिकित्सको की लापरवाही से जच्चा बच्चों की मौत हो रही है। लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मौन है।

जिला महासचिव राहुल सिंह पटेल ने कहा की स्वास्थ्य विभाग मे भ्रस्टाचार चरम पर है। मेडिकल कालेज में दलालों का जमावड़ा रहता है।

पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह और पूर्व जिला महासचिव कन्हैया पाण्डेय ने कहा की बीजेपी सरकार मे स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो चुका है। जनपद मे स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

उक्त मौके पर पूर्व पीसीसी सदस्य नूरुद्दिन खान, बंशीधर पांडे, जितेंद्र पांडे, जिला उपाध्यक्ष महिला काँग्रेस शांति विश्वकर्मा, संतोष नागर, शिव पूजन विश्वकर्मा, सीमू, रामरूप शुक्ला, सत्यम मिश्रा, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।



























