कांग्रेसियों ने CMO कार्यालय पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन, अवैध हास्पिटलो पर की कार्रवाई मांग

HIGHLIGHTS

  • कांग्रेसियों ने CMO कार्यालय पहुंचकर किया विरोध प्रदर्शन
  • अवैध हास्पिटलो पर की कार्रवाई मांग



सोनभद्र। जिले मे अवैध रूप से संचालित हास्पिटल, पैथोलॉजी सेन्टरो को बंद कराने, मेडिकल कालेज मे आईसीयू और डिजिटल एक्सरे को चालू कराने, मेडिकल कालेज को सहित तमाम मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया।

Advertisement

इस दौरान जिला प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सरकार में जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। जनपद मे मेडिकल कालेज में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध न होने से गंभीर बीमारी वाले मरीज रेफर होने पर रास्ते मे मौत हो जाता है।

Advertisement

डिजिटल एक्सरे मशीन एक वर्ष से बंद होने से मरीजों को दोगुनी दामों में प्राइवेट पैथोलॉजी सेंटरो मे कराना पड़ता है। वही हड्डी विभाग के चिकित्सको द्वारा मरीजों को इंप्लांट की खरीद बाहर से दोगुनी दामों में चहते दुकान से खरीदने की सलाह देते है।

Advertisment

जिले मे अवैध हास्पिटल स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण मे संचालित हो रहा है, जिससे मरीज़ आय दिन काल के गाल में समा रहे है। जिला सचिव सेराज हुसैन ने कहा कि जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो मे अवैध हास्पिटल मे मरीजों का शोषण किया जा रहा है, स्वास्थ्य विभाग कार्यवाही के नाम पर कोरम पूरा कर रहा है, बंद हॉस्पिटलो से धन उगाही कर उन्हें पुनः चालू किया जा रहा है।

Advertisement 

महिला जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे ने कहा कि अवैध हॉस्पिटल मे आए दिन महिलाओं के डिलेवरी के बाद चिकित्सको की लापरवाही से जच्चा बच्चों की मौत हो रही है। लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग मौन है।

Advertisement

जिला महासचिव राहुल सिंह पटेल ने कहा की स्वास्थ्य विभाग मे भ्रस्टाचार चरम पर है। मेडिकल कालेज में दलालों का जमावड़ा रहता है।

Advertisement

पूर्व जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह और पूर्व जिला महासचिव कन्हैया पाण्डेय ने कहा की बीजेपी सरकार मे स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी हो चुका है। जनपद मे स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Advertisement

उक्त मौके पर पूर्व पीसीसी सदस्य नूरुद्दिन खान, बंशीधर पांडे, जितेंद्र पांडे, जिला उपाध्यक्ष महिला काँग्रेस शांति विश्वकर्मा, संतोष नागर, शिव पूजन विश्वकर्मा, सीमू, रामरूप शुक्ला, सत्यम मिश्रा, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें