HIGHLIGHTS
- क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा पुलिस सभागार कक्ष चुर्क सोनभद्र में RTC प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर आईटीआई व पीटीआई के साथ की गई मीटिंग
सोनभद्र। शुक्रवार को पुलिस लाइन, चुर्क स्थित सभागार कक्ष में क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ0 चारू द्विवेदी द्वारा RTC प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर केंद्रित एक समन्वय गोष्ठी की गई। बैठक में आई.टी.आई. (Industrial Training Institute) एवं पी.टी.आई. (Physical Training Instructor) के अधिकारियों एवं प्रशिक्षकों ने भाग लिया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षण की गुणवत्ता में सुधार लाना, प्रशिक्षणार्थियों को आधुनिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना तथा प्रशिक्षण कार्यक्रम को और अधिक प्रभावी व अनुशासित बनाना है। क्षेत्राधिकारी लाइन द्वारा प्रशिक्षण की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई

एवं प्रशिक्षण से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। बैठक में यह भी चर्चा की गई कि प्रशिक्षण के दौरान तकनीकी एवं शारीरिक दक्षता बढ़ाने के लिए किस प्रकार के नवाचार किए जा सकते हैं,

जिससे प्रशिक्षणार्थियों को वास्तविक कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन हेतु तैयार किया जा सके। अंत में, यह निर्णय लिया गया कि प्रशिक्षण संबंधी सभी गतिविधियाँ निर्धारित समय-सारणी एवं गुणवत्ता मानकों के अनुसार संचालित की जाएंगी।































