HIGHLIGHTS
- चकबन्दी प्रक्रिया मे प्रचलित ग्रामों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा
- चकबन्दी प्रक्रिया निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से करायी जाये सम्पन्न-जिलाधिकारी

सोनभद्र। जनपद में चकबन्दी प्रक्रिया को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से कराये जाने को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा की गयी।

जनपद में वर्तमान समय में कुल 51 ग्राम चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत विभिन्न स्तर तरमीम, पड़ताल, मालियत, सत्यापन खतौनी, चक निर्माण आदि पर है।

इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी ग्रामों में कार्यवाही निर्धारित मानक के अनुरूप समयबद्ध तरीके से पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये है तथा चकबन्दी प्रक्रिया में लम्बित सबसे पुराने ग्राम-भैसवार व सुकृत की चकबन्दी को यथाशीघ्र पूर्ण किये जाने का भी निर्देश दिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा विशेष निर्देश दिया गया कि सभी ग्रामों की चकबन्दी पारदर्शिता पूर्ण तरीके से नियमानुसार ग्राम की जनता के हित के अनुरूप की जाये।


इस समीक्षा में जनपद के उप संचालक चकबन्दी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी व सभी चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारीगण मौजूद थे।






























