HIGHLIGHTS
- मुकुट पूजन के साथ होगा श्री रामलीला का भव्य शुभारंभ
- श्रीराम लीला समिति की बैठक मे भरत मिलाप पुनः प्रारम्भ करने को लेकर हुई चर्चा

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। लगभग 123 साल पहले रॉबर्ट्सगंजनगर टाउन एरिया के प्रथम चेयरमैन रहे बद्रीनारायण केसरवानी द्वारा शुरू किए गए रामलीला का आयोजन लगातार अभी जारी है। सोनभद्र नगर की रामलीला का शुभारंभ इस बार 21 सितंबर को होने जा रहा है जिसको लेकर बुधवार की देर रात श्री रामलीला मैदान के सभागार मे श्रीराम लीला समिति की बैठक की गई।

जिसका संचालन प्रमोद गुप्ता ने किया। बैठक के दौरान समिति के पदाधिकारी, सदस्य एवं नगर के सभ्रान्त दानदाता उपस्थित रहें। बैठक के दौरान संचालक प्रमोद गुप्ता ने श्री रामलीला समिति के 2024-25 की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया।

जिसमें बांके बिहारी मंदिर की सेवा में हुए खर्चों का भी उल्लेख था साथ ही 2024-25 के रामलीला मंचन के दौरान हुए खर्च व मंदिर के पुजारी जी के वेतन,मंदिर में वर्ष भर में हुए कार्यक्रमों के खर्चो को भी शामिल किया गया था।

जिस पर उपस्थित सभी ने सर्वसम्मति से सहमति दी। इसके बाद आगामी 21 सितंबर से प्रारम्भ होने वाले राम लीला मंचन के कार्यक्रमों को लेकर उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों मे चर्चा की गई। विमल अग्रवाल,ने सदस्यों की संख्या बढ़ाने की बात कही।
कृष्णा मुरारी गुप्ता ने कहा की खर्च बढ़ने के कारण समिति की आय भी बढ़ानी होगी इसके लिए सदस्यों की संख्या बढ़नी चाहिए। कौशल शर्मा ने कहा की विगत कई वर्षों से भरत मिलाप का कार्यक्रम बंद है इसे पुनः प्रारम्भ करना चाहिए।

डॉ धर्मवीर तिवारी ने कहा की सदस्यों की संख्या बढ़ाने के साथ साथ सदस्यता शुल्क की भी बृद्धि पर भी विचार किया जा सकता है। उन्होंने कहा की भरत मिलाप कार्यक्रम को व्यवस्था को देखते हुए पुनः प्रारम्भ करने पर विचार किया जा सकता है।

संरक्षक जीतेन्द्र सिंह ने श्रीराम लीला समिति के इतिहास के बारे मे बताते हुए कहा की लगभग 123 साल पुरानी यह परम्परा नगरवासियों के सहयोग से सम्पन्न होती आ रही है। आधुनिकता इस दौर में लीला मंचन भी धीरे-धीरे आधुनिक होती जा रही है

जिसमें खर्च भी बढ़ रहे हैं अवश्य ही खर्च को व्यवस्थित करने के लिए और सहयोग की आवश्यकता है। इसके साथ ही अन्य भी लीला मंचनों को लेकर, रखरखाव,साफ सफाई एवं लीला प्रेमियों की व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई।

अंत में समिति के अध्यक्ष पवन जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में राकेश गुप्ता, संगम गुप्ता, रविन्द्र केशरी, मनीष खंडेलवाल, सुशील पाठक, घनश्याम सिंघल, धर्मराज जैन,चंद्रभान अग्रवाल,प्रशांत जैन,दिनेश गुप्ता, नरेंद्र गर्ग, मिठाई लाल, चन्दन केशरी,मनोज जालान, किशोरी सिंह, पुनीत जैन, राज नारायण तिवारी, अनिल द्विवेदी सहित सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

अंत में अध्यक्ष पवन जैन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक में राकेश गुप्ता, संगम गुप्ता, रविन्द्र केशरी, मनीष खंडेलवाल, सुशील पाठक, घनश्याम सिंघल, धर्मराज जैन,चंद्रभान अग्रवाल,प्रशांत जैन,दिनेश गुप्ता, नरेंद्र गर्ग, मिठाई लाल, चन्दन केशरी,मनोज जालान, किशोरी सिंह, पुनीत जैन, राज नारायण तिवारी, अनिल द्विवेदी सहित सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।

























