HIGHLIGHTS
- तीन महिला शिक्षकों को किया गया निलंबित
- एक प्रधानाध्यापक व दो सहायक अध्यापक को किया गया निलंबित
- महिला शिक्षक संघ की जिलाध्यक्ष व दो उपाध्यक्ष है शामिल
- बीएसए कार्यालय पर 15 महिला शिक्षकों के समूह में आकर की थी अनुशासनहीनता
- बीते 22 अगस्त का बताया जा रहा है मामला
- सभी को पास के विद्यालयों से किया गया अटैच
- चोपन बीईओ को जांच अधिकारी नामित कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट देने का आदेश
- कौशर जहां सिद्दकी, शिक्षिकाओं में वर्षा वर्मा, सोनाली मजूमदार को किया गया है निलंबित


































