सोनभद्र। जनपद में स्वच्छता से सम्बंधित महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तृत चर्चा को लेकर बुद्धवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षयता में बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी में कहा कि व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की धनराशि लाभार्थी के खाते में स्थानान्तरित किया जाय।
HIGHLIGHTS
- स्वच्छता कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाये- DM
- जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

इस दौरान जिलाधिकारी बीएन सिंह ने जनपद में निर्मित व्यक्तिगत शौचालयों की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जो भी व्यक्तिगत शौचालय बनाये गये है उनका उपयोग नागरिक अवश्य करे।

इस हेतु उन्हे जागरुक किया जाये और जनपद में जो भी नये व्यक्तिगत शौचालय बनाये जाये। वह लाभार्थी के खाते में धनराशि स्थानान्तरित करके ही बनाया जाये और शौचालय शुव्यवस्थित ढंग से बनाया जाये जिससे कि उसका उपयोग हो सके।

उन्होने कहा कि सॉलिड एंड लिक्चिड वेस्ट मैनेजमेंट का निस्तारण सुचारू ढंग से किया जाये, इसके साथ ही फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट हेतु तैयार किए गए प्लान की समीक्षा की गई और कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाये। बैठक में जिला स्वच्छता समिति के समस्त सदस्य, अधिकारीगण तथा संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक में स्वच्छता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए समन्वित प्रयासों और बेहतर कार्ययोजना पर जोर दिया गया।

इस बैठक के दौरान उपस्थित जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत सिंह, एडीपीआराओ राजेश कुमार सिंह, एडीपीआराओ टेक्निकल सुमन, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




























