HIGHLIGHTS
- पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा किया गया मलखम्भ प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन

सोनभद्र। सोमवार को जनपद सोनभद्र में उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित वाराणसी ज़ोन स्तरीय मलखम्भ प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लाइन डॉ. चारू द्विवेदी,

तथा प्रतिसार निरीक्षक मो. नदीम सहित जनपद के अन्य अधिकारीगण, खेलप्रेमी एवं प्रतिभागी खिलाड़ीगण उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन के अंतर्गत आने वाले 10 जनपदों को प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किया गया था।

जिनमें से निम्नलिखित 9 जनपदों की टीमों (सोनभद्र, मीरजापुर, भदोही, गाजीपुर, चन्दौली, जौनपुर, आज़मगढ़, बलिया, मऊ) ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की तथा जनपद वाराणसी की टीम अपरिहार्य कारणवश प्रतियोगिता में प्रतिभाग नहीं कर सकी।

प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने सभी प्रतिभागी पुलिसकर्मियों एवं खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि: “मलखम्भ जैसी पारंपरिक एवं शारीरिक दक्षता बढ़ाने वाली विधा में पुलिसकर्मियों की भागीदारी न केवल उनके शारीरिक एवं मानसिक विकास में सहायक है, बल्कि यह बल में खेल भावना, अनुशासन एवं टीम भावना को भी सुदृढ़ करती है।”*

खिलाड़ियों ने अद्भुत प्रदर्शन करते हुए सच्ची खेल भावना, भ्रातृत्व स्नेह, सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं अनुशास2न का परिचय दिया। विभिन्न जनपदों से आए खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत किए गए कौशल एवं संतुलन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।






























