
HIGHLIGHTS
- युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा पत्र
- कूड़ा निस्तारण केंद्र के बजाय रहवासी क्षेत्र में कूड़ा फेंके जाने से बढ़ा आक्रोश
ओबरा, सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने जिलाधिकारी बीएन सिंह को शनिवार को पत्र सौंपा। युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सोनी ने बताया कि नगर पंचायत द्वारा कूड़े कचरे को सरेआम फेंके जाने को लेकर नगरवासियों में नाराजगी है।
बताते चलें कि नगर के सेक्टर-9 से खरेटिया स्थित रोड के किनारे भारी पैमाने पर कूड़ा कचरा प्रतिदिन फेंका जा रहा है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों समेत जीव-जन्तुओ का व्यापक प्रदूषण व महामारीयों का सामना आये दिन करना पड़ रहा है जबकि उक्त क्षेत्र तापीय परियोजना का है,

इसके वावजूद धडल्ले से कूड़े को डम्प किया जा रहा है। सम्भावना है कि नगर पंचायत ओबरा के द्वारा बिना एनओसी के ही कुडे-कचरे को फेंका जा रहा है।

जबकि नगर पंचायत में कूड़ा निस्तारण केन्द्र भी बनाया गया है परन्तु वहाँ कूड़े-कचरे को फेंकने की बजाय रहवासी मार्ग के ईद-गिर्द गन्दगी फैलाई जा रही है।


उक्त पत्र को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द उचित कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान भाजपा मण्डल मंत्री उमेश चन्द्र शुक्ला, कार्य समिति सदस्य वीरेन्द्र पाण्डेय, अमित शर्मा, रिजवान अहमद, अनीश सेठ मौजूद रहे।





























