HIGHLIGHTS
- वृद्ध आश्रम में ग्रैंड पैरेंट्स डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सोनभद्र। बुजुर्गों की सेवा से ही परिवार फलता फूलता है, जीवन के अहम पड़ाव में प्यार और सम्मान से उन्हें खुशियां दी जा सकती हैं। उक्त बातें ग्रैंड पैरेंट्स डे के अवसर पर वृद्धा आश्रम में आयोजित एक भावनात्मक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्लब की अध्यक्ष वंदना वर्मा ने कहा।

यह कार्यक्रम इनरव्हील क्लब आर्य राबर्ट्सगंज की तरफ से आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि परिवार में अगर बुजुर्गों को मान-सम्मान मिले, तो शायद वृद्धा आश्रमों की जरूरत ही न पड़े।

अध्यक्ष वंदना वर्मा ने कहा कि मूल्यों में गिरावट नहीं आनी चाहिए, संस्कार अच्छे होंगे, तो सब अच्छा होगा। बच्चे माता-पिता का ध्यान रखें, बुजुर्गों के प्रति सबको अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए तभी एक परिवार सुखी और खुश रह सकता है।

अर्पिता कुशवाहा ने कहा कि लोग इस पुण्य के काम के लिए ज्यादा से ज्यादा आगे आएं ताकि वह अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को भी निभा सके। बुजुर्गों की सेवा से बड़ी सेवा कोई नहीं है यही सही मायनों में तीर्थ है। नई पीढ़ी को अच्छे संस्कार देने की जरूरत है।

अंत में क्लब की सदस्यों ने बुजुर्गों के साथ बैठकर समय बिताया, भजन कीर्तन में शामिल होकर वातावरण को भक्तिमय एवं आनंद से भर दिया। बुजुर्गों के साथ इस आत्मीय मिलन में सभी ने अपार संतोष का अनुभव किया।

इस अवसर पर वृद्धाश्रम के सभी महिला, पुरुषों को लंच पैकेट, पानी बोलत व केक का वितरण किया गया। अध्यक्षता क्लब की अध्यक्ष वंदना वर्मा ने की। उनके साथ आईएसओ अर्पिता कुशवाहा, उपाध्यक्ष रितु अग्रवाल, सेक्टरी पूजा अग्रहरि, सीमा अग्रवाल, अंकिता केजरीवाल,

भावना जायसवाल, कीर्ति द्विवेदी, मोनाली अग्रवाल, परनिता सिंह, क्लब की संपादक नीलू अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सभी सदस्यों ने एक स्वर से संदेश दिया वि बुजुर्ग हमारे अनुभव व आशीर्वाद के भंडार हैं, उन्हें स्नेह, सम्मान देना हम सबका परम कर्तव्य है।




























