HIGHLIGHTS
- पं. विद्याधर इंटर कॉलेज में धूमधाम के साथ मनाएगा शिक्षक दिवस
सोनभद्र। पं. विद्याधर इंटर कॉलेज एवं परमहंस शिक्षण संस्थान कबरी में डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के अवसर पर केक काटकर अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

‘कृष्णन’ जी के चित्र के साथ भारत माता एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर धूप- दीप जलाने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में गीत एवं अभिव्यक्ति के माध्यम से ‘कृष्णन’ जी को याद करते हुए गुरु एवं शिष्य के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “गुरु और शिष्य का रिश्ता अत्यंत पावन है।

इस रिश्ते की पवित्रता को बचाने के लिए गुरु और शिष्य दोनों को बहुत सावधानी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाना चाहिए। संरक्षक सुरेश तिवारी मैं कहा की शिक्षक शिशु के सर्वगुणों को बढ़ने वाला सही राह दिखाने वाला मार्गदर्शक है

” शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सभी छात्राओं ने अपने-अपने कक्षा -कक्ष को बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक सजाकर एवं अध्यापक/ अध्यापिकाओं की आरती उतार कर उनका सम्मान किया।

तत्पश्चात छात्र/छात्राओं ने टीचिंग का क्रियात्मक कार्य करते हुए अपनी-अपनी प्रतिभा को बिखरे विद्यालय की तरफ से सबसे सुंदर डेकोरेशन का कार्य करने वाले प्राथमिक,

जुनियर एवं सीनियर ग्रुप से तीन- तीन कक्षाओं एवं बेस्ट टीचिंग करने वाले तीन-तीन छात्र/छात्राओं को वरीयता सूची के आधार पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री सुरेश तिवारी श्री, श्रवण कुमार पाण्डेय ,
कृष्ण देव पाण्डेय,अनुराग त्रिपाठी, मनीष दूबे, सगीर खान, राजू प्रसाद , अमिताभ बच्चन, संदीप चौहान,पूजा पाण्डेय,शशि पटेल, चन्द्रभान देव पूजा सिंह, निधि सिंह, श्वेता सिंह, पायल सोनी ,आरती, पूजा भारती ,सरोज, प्रीति आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।





























