HIGHLIGHTS
- भूत प्रेत के चक्कर में पड़ोसी ने दंपति पर किया हमला, पत्नी की मौत व पति की हालत गंभीर
.सोनभद्र। जिले में अंधविश्वास के चक्कर में एक रजवंति (52) महिला की मौत का मामला सामने आया है। भूत प्रेत के चककर में पड़ोसी द्वारा किये गए धारधर हथियार के हमले में मृतक महिला का पति भी गंभीर रुप से घायल हो गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा सीएचसी चोपन लाया गया। जहां मौके पर मौजूद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर आकाश कुमार की देखरेख में घायल का प्राथमिक इलाज किया गया और घायल की गंभीर स्थित को देखते हुए डॉक्टर ने घायल को बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया।
डॉक्टर आकाश ने बताया ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव का मामला है। घायल बाबूलाल खरवार (57) पुत्र स्वः गजेंद्र लाल खरवार और अन्य पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से वार कर दिया।

जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे घायल बाबूलाल खरवार को अस्पताल लाया गया। जिसका प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि यह दोनों पक्ष में विवाद का कारण भूत प्रेत को लेकर हुआ है। जिसके कारण बात-बात में विवाद बढ़ गई और एक पक्ष के एक महिला की मौत हो गईं।

वही घायल बाबूलाल के साथ आई परिजन शांति ने बताया कि टोलापोता के गुलाब नाम के व्यक्ति ने 2 महिलाओं के साथ माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल मेरी मां की तुरंत मौत हो गई है।
जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।एसपी, सीओ सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शव कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाते हुए दिखी। रेणुकापार स्थित परसोई गांव के निवासी बाबूलाल खरवार मजदूरी करता है।

गुरुवार को बाबूलाल, अपनी पत्नी रजवंती और बच्चों के साथ घर में मौजूद था। इसी दौरान गांव का ही निवासी गुलाब व कुछ अन्य लोग उसके घर पहुंचे। भूत-प्रेत को लेकर विवाद होने के बाद धारदार हथियार हमला कर दिया। सिर में गहरी चोट लगने से रजवंती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हुआ। उसके भी गर्दन पर चोट आई।


मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाना ओबरा जनपद सोनभद्र अंतर्गत ग्राम परसोई के टोला दसहवाँ में गुरुवार शाम लगभग 6 बजे के समय एक ही समाज के दो परिवारों
के बीच मारपीट होने और उसके फलस्वरुप रजवंती खरवार की मृत्यु हो जाने तथा उसके पति बाबूलाल खरवार के घायल हो जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।

इस सूचना पर थाना ओबरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाँ वो स्वस्थ है। मृतका के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

परिजनों के तहरीर के आधार पर थाना ओबरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गुलाब खरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उच्च अधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। घटना को लेकर मौके पर कानून संबंधित कोई समस्या नहीं है।


























