HIGHLIGHTS
- निर्धन कन्या के विवाह के लिए मारवाड़ी महिला मंच ने किया सहयोग
सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा एक निर्धन कन्या के विवाह के लिए गृहस्थी के साथ ही रोजमर्रा के समान को देकर सामाजिक दायित्वों को निभाया।

महिला शाखा के इस सहयोग को देखकर लड़की के परिवार जन प्रफुलित हुए और महिला शाखा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मारवाड़ी युवा की अध्यक्ष रितु जालान ने बताया कि हमारे मंच का उद्देश्य ही समाज सेवा करना है।

और हम सामाजिक और धार्मिक कार्यों को करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं। लड़की को उसकी शादी के लिए लहंगा, कपड़ा,जेवर और जरूरत के सामान भी दिए गए हैं। कोई भी कार्यक्रम करने के लिए हमारे मंच के सभी सदस्य पूरी तरह से उपस्थित रहते हैं उन सभी के सहयोग से ही हमारा कार्यक्रम सफल होता है।

कार्यक्रम में उपस्थित निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिभा कानोड़िया, पूर्व अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल, सचिव जूली अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीप्ति केडिया, अनीता थर्ड, शशि केडिया, सुमन केजरीवाल, ज्योति मित्तल, अनीता कनोडिया, सीमा अग्रवाल, सुनीता सांवरिया, रिंकी जालान, अर्चना अग्रवाल एवं रीता अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
































