HIGHLIGHTS
- लखनऊ में हुए में छात्रों पर लाठीचार्ज और शैक्षणिक अनियमितताओं के विरोध में ABVP के छात्रों ने निकाला मसाल जुलूस
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। रामस्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा हमले और पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), सोनभद्र इकाई ने शुक्रवार शाम रॉबर्ट्सगंज नगर में एक जोरदार मसाल जुलूस यात्रा निकाली।

यात्रा के माध्यम से विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अनियमितताओं, विधि पाठ्यक्रमों की मान्यता की कमी, छात्रों के लिए बने भवनों पर अवैध कब्जे, और कोर्ट के आदेशों की अनदेखी जैसे गंभीर मुद्दों पर तीव्र विरोध दर्ज किया गया।

ABVP की प्रमुख माँगें इस प्रकार हैं:
1. लाठीचार्ज घटना में पुलिसकर्मियों व बाहरी गुंडों सहित सभी दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। किसके आदेश पर लाठीचार्ज किया गया यह सभी प्रश्न अभी भी अनुत्तरित हैं जिनका उत्तर अतिशीघ्र सार्वजनिक किया जाए।

2. विधि छात्रों के वर्तमान को भ्रम में रखकर भविष्य के साथ खिलवाड़ कर नवीनीकरण व अनुमति के बिना विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन की समग्रता से तथ्यात्मक जांच की जाए व पूरी प्रक्रिया में जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को दंडित किया जाए। विलम्ब शुल्क के नाम पर अर्थदण्ड के रूप में बड़ी धनराशि की उगाही, सामाजिक कल्याण के नाम पर लिए जाने वाले शुल्क,निर्धारित मानक आदि की भी सघनता से जांच कर रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। जांच प्रक्रिया पूर्ण होने तक विश्वविद्यालय को सील किया जाए।

3. उच्च शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर रामस्वरूप विश्वविद्यालय पर कार्यवाही आरम्भ की जाए। चांसलर, वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार सहित अन्य दोषियों की गिरफ्तारी हो।

4. श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय ने लगभग 6 बीघे सरकारी भूमि (नाली, तालाब, बंजर व चकमार्ग) पर अवैध कब्जा कर लिया था। राजस्व जांच के बाद मामला तहसीलदार कोर्ट पहुँचा, जिसने 25 अगस्त 2025 को विश्वविद्यालय प्रबंधन पर ₹27.96 लाख जुर्माना लगाते हुए कब्जा हटाने का आदेश दिया। कोर्ट ने 15 दिन में जुर्माना अदा कर स्वयं अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया है।कब्जा हटाने हेतु बुलडोजर कार्यवाही की जाए।

ABVP पदाधिकारियों ने क्या कहा:
शशांक मिश्रा (प्रदेश सह मंत्री, ABVP) ने कहा,
“छात्रों की आवाज़ को दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्र हितों की रक्षा के लिए ABVP हर स्तर पर संघर्ष करेगा।”

सौरभ सिंह (विभाग संयोजक) ने कहा,”यह मसला केवल एक विश्वविद्यालय का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश के छात्रों के भविष्य से जुड़ा है।”

ललितेश मिश्रा (जिला संयोजक) ने चेतावनी दी,
“यदि आगामी 48 घंटों के भीतर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो ABVP प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन शुरू करेगा।”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
प्रान्त जनजाति कार्य प्रमुख मनमोहन, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी,तहसील संयोजक राहुल जलान पूर्व जिला संयोजक सौरभ चौबे और मृगांक दुबे,अतुल पांडे,मनीष पटेल,आशुतोष मोदनवाल,सत्यम शुक्ला,अभय सिंह, आलोक सोनकर,

हर्ष चौबे, आनंदजीत सिन्हा,नितेश पांडेय,अनिकेत सिंह,श्याम पाठक,शशांक मिश्रा,केतन,साहिल पांडेय,शिवेंद्र यादव,अंकित भट्ट,सक्षम पांडेय,विकास पांडेय,आयुष पाठकसहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

























