HIGHLIGHTS
- थानाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक म्योरपुर स्थित बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र,छात्राओं को म्योरपुर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे द्वारा बुधवार को विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

थानाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही हम अपना,गांव का,देश का विकास कर सकते है,उन्होंने नशा से होने वालीं हानियाँ बताते हुए नशामुक्ति पर बल दिया आप सभी अपने अभिभावकों को यदि नशा करते हो तो जरूर मना करें।

नशा से आप सभी दूर रहे अच्छे आदतों को लाऐ बुरी आदतों से दूर रहें उन्होंने साइबर क्राइम पर विस्तार से जानकारी देते हुए सतर्क रहने की सलाह दी,


यातायात नियमों का दृढ़ता से पालन कर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने,दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनने पर बल दिया, गाड़ी तेजी से न चलाऐ छात्राओं को निर्भीक हो विद्यालय आने का आह्वान करते हुए ,

कोई समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने ,महिला हेल्प लाइन पर,डायल 112 सूचित करने को कहा,इस दौरान प्रधानाचार्य दयाशंकर विश्वकर्मा,पी.एस.मिश्रा, सुब लाल ,विनय सिंह, श्रवण कुमार, मंजू कुमारी,हेड कांस्टेबल अजय कुमार व शिक्षक तथा छात्र – छात्राऐ उपस्थित रहे।





























