HIGHLIGHTS
- कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन दरोगा निलंबित
- एसपी के इस कार्रवाई में पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है
सोनभद्र। एसपी अशोक कुमार भीप्पा ने विवेचनाओं, आईजीआरारस एवं जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना रॉबर्ट्सगंज, हाथीनाला और पिपरी में तैनात तीन उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। एसपी के इस कार्रवाई में पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है।
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि “थाना रॉबर्ट्सगंज में तैनात उपनिरीक्षक इजहार खान, हाथीनाला में विनय कुमार सिंह व पिपरी में तैनात रमेश सिंह कुशवाहा की काफी समय से विवेचनाओं, आईजीआरएस एवं जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर निलंचित कर दिया गया है।


































