HIGHLIGHTS
- आगामी त्योहारों व जिले में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
सोनभद्र। जनपद में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में बुधवार को जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।

यह फ्लैग मार्च विशेष रूप से संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आमजन के बीच सुरक्षा का भरोसा कायम करना तथा अराजक एवं असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश देना था कि जनपद पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं सक्रिय है।

फ्लैग मार्च मुख्य बाज़ारों, धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, मिश्रित आबादी वाले इलाकों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए गुज़रा। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया कि त्योहारों के दौरान उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

साथ ही जनता से यह अपील की गई कि वे किसी भी अफवाह, भ्रामक सूचना या भड़काऊ संदेश पर ध्यान न दें तथा संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को उपलब्ध कराएं।

फ्लैग मार्च के माध्यम से न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सामाजिक समरसता का भी संदेश प्रसारित किया गया।
जनपद पुलिस त्योहारों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है और हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।*






























