HIGHLIGHTS
- विधायक डॉ. अनिल मौर्य ने किया इंटरलॉकिंग व हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण

सोनभद्र। सदर ब्लॉक अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य एवं हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण मंगलवार को मुख्य अतिथि घोरावल विधायक डॉ. अनिल मौर्य, विशिष्ट अतिथि सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत,

जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह तथा प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. अनिल मौर्य एवं ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में यह विकास कार्य पूरा हुआ है।

उन्होंने बताया कि अब तक कार्यालय परिसर में आने-जाने वाले शिक्षकों एवं ग्रामीणों को अंधेरे और असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। हाईमास्ट लाइट की स्थापना से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी और इंटरलॉकिंग कार्य से आवागमन सुगम बनेगा।

विधायक ने कहा कि यह कार्य न सिर्फ शिक्षा जगत के लिए सुविधाजनक है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि सरकार विकास के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी लालजी शुक्ला, अपार अभियंता श्यामधर, आलोक रावत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिक्षा संस्थानों में विकास कार्य, समाज को नई दिशा देने का माध्यम है।






























