HIGHLIGHTS
- झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र करेगा बड़ा आंदोलन- सेराज हुसैन
सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिला सचिव मोहम्मद सेराज हुसैन ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में “बंगाली दवाखाना” के नाम से बिना किसी विधिवत चिकित्सीय डिग्री तथा बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक खोले जा रहे हैं। इन अवैध क्लीनिकों के विरुद्ध विभागीय स्तर पर केवल औपचारिक खानापूर्ति कर कार्रवाई की जा रही है, इस मुद्दे को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

श्री हुसैन ने कहा कि जनपद सोनभद्र में झोलाछाप डॉक्टरों का चांदी कट रहा है आए दिन गलत इलाज से लोगों की मौत हो रहा है समाचार पत्रों में टीवी चैनलों पर देखने को मिल रहा है lजिले के आला अधिकारी कार्रवाई के नाम पर कागजों तक सीमित है कब तक स्वास्थ्य विभाग लोगों के जान के साथ खीलवाड़ा कब तक करता रहेगा।जनपद सोनभद्र की बहुत ही दैनिक स्थिति हो गई हैl जिसके कारण क्षेत्र की जनता में तरह-तरह की चर्चाएँ एवं आक्रोश व्याप्त है।

विदित हो कि घोरावल क्षेत्र में “बंगाली दवाखाना” पर नोडल अधिकारी द्वारा छापामारी कर कुछ समय के लिए क्लीनिक को बंद कराया गया था, किंतु मात्र एक माह भी नहीं बीता कि वही क्लीनिक पुनः संचालित होने लगा। जांच के दौरान कई गंभीर कमियाँ पाई गईं, इसके बावजूद क्लीनिक का दोबारा चालू होना विभागीय कार्यवाही पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

वर्तमान में “बंगाली दवाखाना” का बोर्ड हटा दिया गया है, किंतु इलाज का कार्य धड़ल्ले से जारी है। इसके अतिरिक्त घोरावल, शाहगंज, इमलीपुर, करकी माइनर, रामगढ़, ओबरा, डाला, चोपन, मधुपुर, सुकृत, करमा, पगिया आदि क्षेत्रों में भी तीव्र गति से इस प्रकार के अवैध क्लीनिक खोले जा रहे हैं। भोली-भाली ग्रामीण जनता को इलाज के नाम पर ठगा जा रहा है और भारी धन वसूला जा रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करना चाहती है। यदि इन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा खोले गए अवैध क्लीनिकों को तत्काल प्रभाव से बंद नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र को बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगीl इस दौरान मोहम्मद सिराज हुसैन, राहुल सिंह पटेल, पंकज कुमार मिश्रा ,रामरूप शुक्ला , , संजय तिवारी ,शिवपूजन विश्वकर्मा ,संतोष कुमार नगरv, रवि शंकर तिवारी राजू मौर्य ,ज्ञापन पत्र के दौरान मौजूद रहेl































