HIGHLIGHTS
- वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने 172 ग्राम चौकीदारों को बांटी साइकिल, छाता और टॉर्च

सोनभद्र। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया मंगलवार को जनपद सौनभद्र के दौरे पर रहे। इस दौरान पुलिस लाइन चुर्क में उन्हें सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गई, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।

पुलिस लाइन चुर्क में आयोजित “ग्राम प्रहरी सम्मान समारोह में एडीजी पीयूष मोडिया, पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने जनपद के विभित्र थाना क्षेत्रों में कार्यरत कुल 172 ग्राम चौकीदारों को साइकिल, छाता और टॉर्च वितरित किए।

कार्यक्रम के दौरान एडीजी ने हरी झंडी दिखाकर चौकीदारों को रवाना किया। साइकिल व अन्य सामग्री पाकर ग्राम प्रहरियों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया और इसे अपने दायित्व निर्वहन में सहायक बताया।
अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने कहा कि “ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग की पहली कड़ी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की जानकारी चौकीदारों के माध्यम से पुलिस तक समय पर पहुंचेगी तो जनपद की कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी।”

उन्होंने बताया कि ग्राम प्रहरियों को पुलिस से जोड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल की गई है, जिससे संवाद और विश्वास दोनों बढ़े।



प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों को दिया सम्बोधन
कार्यक्रम के बाद एडीजी ने पुलिस लाइन चुर्क में प्रशिक्षण ले रहे आरक्षियों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “पुलिस की वर्दी पहनना गर्व की बात है। यह केवल एक पोशाक नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, अनुशासन और जनता की सेवा का प्रतीक है।”

उन्होंने आरक्षियों से अपेक्षा की कि वे अपने आचरण, भाषा, समयबद्धता और संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान दें। एडीजी ने कहा कि एक आरक्षी की कार्यप्रणाली से ही पुलिस की छवि जनता के बीच बनती या बिगडती है। गांव से शहर तक, कानून-व्यवस्था की पहली डोर ग्राम प्रहरी हैं।



























