नाली जाम, जल भराव की समस्या पर बोले कौशल शर्मा: नगर में किए गए नाले निर्माण की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन ही  संदिग्ध है

HIGHLIGHTS

  • उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • नाली जाम, जल भराव की समस्या पर बोले कौशल शर्मा: नगर में किए गए नाले निर्माण की विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन ही  संदिग्ध है

कुशल कौशल शर्मा

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र की एक आवश्यक बैठक स्थानीय होटल वैभव में आयोजित की गई इसके उपरांत नगर में जल भराव की समस्या एवं बेतरतीब नाली निर्माण के संबंध में स्थानीय पत्रकारों से प्रेस वार्ता भी संपन्न हुई।               

Advertisement

 पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि नगर में जो नाले का निर्माण किया गया इसकी डीपीआर (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) ही संदिग्ध है डीपीआर किसी भी परियोजना का ब्लूप्रिंट खाका है जिससे उसकी उपयोगिता, लागत, लाभ, व्यवहारिता सिद्ध की जाती है

Advertisment

डीपीआर रोड मैप की तरह काम करता है इसमें काम शुरू होने से लेकर पूरा होने तक की सभी प्रक्रियाएं समय सीमा जिम्मेदारियां एवं चरणवार कार्रवाई लिखी होती है। उन्होंने कहा कि  उल्लेखनीय है कि नाले का यह यह प्रोजेक्ट बढौली चौराहे से लेकर इस नाले को हिंदवारी बेलन नदी में गिराना था

Advertisment

लेकिन इस प्रोजेक्ट को डाइवर्ट कर दिया गया एवं नगर में बनाया गया नाला सफेद हाथी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में नाली के गंदे पानी को सीधे पकरी जाने वाले नहर में गिराया जा रहा है जो अत्यंत बदबूदार है।

Advertisement

यह पानी सिंचाई एवं पशुओं के पीने में उपयोग होता है जिससे संक्रामक बीमारियां भी फैल सकती है एवं पशु मर भी सकते हैं आदर्श नगरपालिका में गंदगी एवं जल जमाव के कारण मच्छर के लार्वा पनपने एवं संक्रामक रोग फैलने की पूरी पूरी आशंका बनी हुई है प्लाई ओवर के नीचे गंदगी का अंबार लगा है।

Advertisement

श्री शर्मा ने कहा कि भारत में जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण अधिनियम 1974 के अनुसार बिना शोधन किए हुए अपशिष्ट को जल या नदी में गिराना कानूनी अपराध है।

Advertisement 

उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि भी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं। नगर की समस्या का निराकरण करने के बजाय लोगों का ध्यान भटका रहे हैं एवं स्थानीय लोगों को गुमराह किया जा रहा है।

Advertisement

हर व्यक्ति अपनी नाकामियों का ठीकरा दूसरे के ऊपर फोड़ना चाहता है जबकि सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि किसी भी योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति को मिले। जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने कहा कि 2016 में फ्लाईओवर निर्माण के बाद उपसा द्वारा जो नाले का निर्माण किया गया था उसका ढलान सही न होने के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा है

Advertisement

जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही थी तो पहले कारण खोज कर उसकी सही डिजाइन बनाकर जल भराव के कारणों  को दूर किया जाना चाहिए था। तब दूसरे नाले का निर्माण करना चाहिए था। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि धर्मशाला चौक से चांदी होटल रास्ते पर पहले से चलभराव की स्थिति का सामना नगर वासी कर रहे थे

Advertisement

फिर इसी पैटर्न पर नगर में नाली का निर्माण कर दिया गया कई जगह सड़क से ऊंची नाली होने के कारण जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है तमाम ऐसे भी घर है जिनका लेवल नाली के नीचे है उनके घर के पानी का निकास पीछे धकेल रहा है ऐसे में पानी का निकास कैसे संभव होगा।

Advertisement

नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि 2020 के प्रोजेक्ट को 2025 में वह भी बरसात के महीने मेंआनन-फानन में नाली निर्माण की क्याआवश्यकता थी इस संबंध में प्रत्येक घरों से निकलने वाले पानी की मात्रा एवं स्थानीय लोगों से राय लिया जाना चाहिए था इतना ही नहीं निर्माण कंपनी द्वारा नाली का कीचड़ भी उठाकर सड़क पर फेंका गया और फिर उसी गंदे कीचड़ से गड्ढे पाट दिए गए।

Advertisement

निर्माण के मापदंडों को पूरा नहीं किया गया नाले के नीचे गिट्टी की ढलाई भी नहीं की गई। दिलकरन सिंह ने कहा कि नगर के नागरिक इस भयावह समस्या से पिछले दो दशकों से जूझ रहे हैं परंतु इसका कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पा रहा है अगर यही दशा रही तो यहां के व्यापारियों को सड़क पर उतरना मजबूरी होगी।

अमित अग्रवाल एवं गुरप्रीत सिंह ने कहा कि नगर विकास मंत्री एक शर्मा जी का स्पष्ट आदेश था कि 30 मई 2025 तक नाली निर्माण, सफाई एवं जल भराव संबंधित समस्याओं का निराकरण किसी भी हाल में कर दिया जाए

Advertisment

बावजूद इसके बरसात में ही नाली निर्माण कराया गया। बैठक में प्रमुख रूप से प्रितपाल सिंह, राजेश जायसवाल ,प्रशांत जैन, दिल करण सिंह, अमित जायसवाल आदि लोगों उपस्थित रहे

Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें