HIGHLIGHTS
- पुलिस प्रशासन के खिलाफ एबीवीपी का आक्रोश, पुतला दहन कर जताया विरोध
- छात्रों पर लाठीचार्ज को बताया लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला
सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित स्वर्ण जयंती चौक पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया।

यह विरोध प्रदर्शन लखनऊ के श्री रामस्वरुप मेमोरियल निजी विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में किया गया।

प्रदेश सह मंत्री शशांक मिश्रा के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार छात्रों से अवैध वसूली और भ्रष्टाचार किया जा रहा था। जब छात्र शांतिपूर्ण ढंग से इसका विरोध कर रहे थे, तो पुलिस ने उन पर लाठियां बरसा दीं, जो लोकतांत्रिक मूल्यों का खुला उल्लंघन है।

शशांक मिश्रा ने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज यह साबित करता है कि सरकार और प्रशासन शिक्षा जगत में व्याप्त भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह आंदोलन जन आंदोलन का रूप ले लेगा।

विभाज संयोजक सौरभ सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों में छात्रों से हो रहे आर्थिक और प्रशासनिक शोषण के खिलाफ उठी आवाज़ को बलपूर्वक दबाना लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि ABVP इस लड़ाई को और तेज़ करेगी।

जिला संयोजक ललितेश मिश्रा ने कहा कि सोनभद्र के कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। यदि तत्काल दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन जिले से निकलकर पूरे प्रदेश में फैल जाएगा।


इस मौके पर पूर्व जिला संयोजक सौरभ चौबे, प्रांत कार्य समिति सदस्य अनमोल सोनी, तहसील संयोजक राहुल जलान, जिला सदस्यता प्रमुख प्रिंस पटेल, अतुल पांडे, अरुण चौबे, अमन राज, गोलू, सत्यम शुक्ला, आलोक सोनकर, धर्मेश, हर्ष चौबे, आनंदजीत, शिवेंद्र यादव, शिवम शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Leave a Comment


























