HIGHLIGHTS
- साबर फ्रॉड कर ट्रांसफर कराए गए 63 हजार रुपए को पुलिस ने कराए वापस करें
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। थाना करमा एवं साइबर क्राइम टीम थाना कर्मा की टीम ने साबर फ्रॉड कर ट्रांसफर कराए गए 63 हजार रुपए को वापस कराया है। बतादें कि पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा साइबर अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान एवं क् क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्या0) अनिल कुमार के दिशा-निर्देशन तथा

क्षेत्राधिकारी घोरावल के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना करमा जनपद सोनभद्र एवं थाना स्थानीय के साइबर टीम के द्वारा आवेदक सुविन्द कुमार निवासी ग्राम केकराही थाना करमा के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गूगल-पे से 63,000/- रुपये ट्रांसफर कर लेने के संबंध में NCRP पोर्टल पर पंजीकृत शिकायत में आवश्यक साक्ष्य संकलित कर त्वरित कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित बैंको से पत्राचार कर 63,000/-रुपये को आवेदक सुविन्द कुमार निवासी उपरोक्त को सफलतापूर्वक वापस कराया गया।

जिस पर आवेदक द्वारा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय एंव क्षेत्राधिकारी घोरावल के साथ साथ प्रभारी निरीक्षक थाना करमा एवं साइबर क्राइम टीम थाना करमा के अधिकारी/कर्मचारीगण की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।
बरामद करने वाली टीम का विवरण –
1.प्र0नि0 राजेश कुमार सिंह थाना करमा, जनपद सोनभद्र।
2.उ0नि0 जितेन्द्र यादव थाना करमा, जनपद सोनभद्र।
3.का0 सूर्या सिंह थाना करमा,जनपद सोनभद्र।
4.म0आ0 केशकली थाना करमा, जनपद सोनभद्र।

नोटः- साइबर अपराध होने पर तत्काल नजदीकी थाना या साइबर क्राइम थाने को सूचित करें।*
डायल Toll Free Number – 1930
Visit http://www.cybercrime.gov.in






























