HIGHLIGHTS
- रॉबर्ट्सगंज के आतिशबाजी दुकानदारों ने हाइडिल ग्राउंड में दुकान लगाने की मांग की
सोनभद्र। दीपावली नजदीक आते ही रॉबर्ट्सगंज के आतिशबाजी दुकानदारों ने प्रशासन से उचित स्थान पर दुकान लगाने की मांग की है। इस संबंध में दुकानदारों ने उपजिलाधिकारी उत्कर्ष द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा।

दुकानदारों ने बताया कि वे वर्षों से नियमों का पालन करते हुए दीपावली पर दुकान लगाकर परिवार का भरण-पोषण करते आ रहे हैं। पूर्व में मुख्य अग्निशमन अधिकारी के आदेश पर सुरक्षा कारणों से रामलीला मैदान के स्थान पर हाइडिल ग्राउंड में दुकानें लगवाई जाती थीं।

लेकिन पिछले वर्ष वहां प्रदर्शनी लग जाने के कारण दुकानों को उरमौरा स्थित डायट परिसर में स्थानांतरित कर दिया गया। व्यापारियों का कहना है कि डायट परिसर दूरस्थ क्षेत्र में होने से ग्राहकों का आना-जाना प्रभावित हुआ,
जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा। स्थिति यह रही कि सामान औने-पौने दामों पर बेचना पड़ा और पूंजी भी नहीं निकल पाई। साथ ही, दूरस्थ स्थान होने से ग्राहकों व बच्चों को आने-जाने में दिक्कतें झेलनी पड़ीं और दुर्घटना की आशंकाएँ भी बनी रहीं।

व्यापारियों ने मांग की है कि इस वर्ष आतिशबाजी की दुकानें हाइडिल ग्राउंड, रॉबर्ट्सगंज में ही लगाने की अनुमति दी जाए, ताकि वे सुरक्षित माहौल में व्यापार कर सकें और आर्थिक नुकसान से बच सकें। इस मुद्दे को लेकर व्यापारी भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ. धर्मवीर तिवारी से भी मिले।

उन्होंने जिलाधिकारी बी. एन. सिंह से मिलकर कहा कि आतिशबाजी दुकानदारों की मांग वाजिब है और प्रशासन को उनकी समस्या पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।

उन्होंने सुझाव दिया कि डायट परिसर के बजाय हाइडिल ग्राउंड में ही दुकानों की अनुमति दी जाए।
इस अवसर पर चंदन केसरी, जितेंद्र कुमार, सुरज कुमार, राजेश्वर, राजेश सोनी, जीतू सहित कई दुकानदार मौजूद रहे।




























