HIGHLIGHTS
- 13 सितम्बर को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत और 30 सितम्बर तक चलेगा “राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान”
- अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने विभागाध्यक्षों संग बैठक कर न्यायिक नीति की थी जानकारी

📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। सोमवार को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र/अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने जनपद के विभिन्न विभागाध्यक्षों, पंचायतराज अधिकारियों संग बैठक कर देश भर में 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के अलावा राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान की नीतियों से अवगत कराते हुए उन्हें कार्ययोजना की जानकारी दी।

अपर मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत सोनभद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी सोनभद्र, जिला पूर्ति अधिकारी सोनभद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र, उपायुक्त मनरेगा सोनभद्र, यातायात निरीक्षक सोनभद्र आदि अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित में विभागीय व अन्य मामले यथाशीघ्र उचित प्लेटफार्म से समापन करायें।

बताया कि जनपद सोनभद्र में 13 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 एनआई एक्ट, आर्बिट्रेशन एवं पेट्टी ऑफेंसेस के वाद, बैंक वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं,

पारिवारिक वाद, श्रम एवं भूमि अधिग्रहण तथा विद्युत एवं जल बिल वाद हो या सर्विस में वेतन एवं भक्तों से संबंधित वाद, विशिष्ट व्ययादेश अनुतोष वाद से संबंधित मामलों के साथ सुलह योग्य प्री लिटिगेशन मामले को भी समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाएगा।



30 सितम्बर तक चलने वाले मध्यस्थता अभियान की जानकारी देते हुए श्री यादव ने आह्वान किया कि मध्यस्थता से सम्बन्धित वादों/मामले को अधिक से अधिक चिन्हित कर, पक्षकारों के मध्य सुलह वार्ता हेतु मध्यस्थता केन्द्र में संदर्भित करें तथा पक्षकारों को उचित परामर्श प्रदान करें।

इस अवसर पर ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया जिला समाज कल्याण अधिकारी सोनभद्र, राज सोनकर यातायात निरीक्षक सोनभद्र एवं देवेंद्र शर्मा जिला परियोजना प्रबंधक सोनभद्र उपस्थित रहे।
यह जानकारी देते हुए

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र, अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने बताया कि जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र राम सुलीन सिंह के निर्देशानुसार यह बैठक आयोजित किया गया।

























