HIGHLIGHTS
- 7 सितंबर को राज्य स्तरीय संयुक्त छात्र सम्मेलन को सफल बनाने के लिए BJP कार्यालय पर हुई बैठक
सोनभद्र। लखनऊ में 7 सितंबर को होने वाले राज्य स्तरीय संयुक्त छात्र सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सोमवार को रॉबर्ट्सगंज स्थित भाजपा कार्यालय पर बैठक की गई। इसमें सभी छात्र संघ के पदाधिकारी को सम्मेलन में भाग लेने और छात्र हित में अपनी आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया गया।


साथ-साथ ही स्टूडेंट फॉर वन नेशन वन इलेक्शन पर पर अपने विचार साझा करने का भी आग्रह किया गया काशी क्षेत्र के सहसंयोजक कुंदन सिंह ने बताया कि वन नेशन वन इलेक्शन के अंतर्गत होने वाला यह सम्मेलन ऐतिहासिक महत्व का है।

क्योंकि इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से पूर्व छात्र संघ पदाधिकारी छात्र नेता और युवा एकत्रित होंगे सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का मार्गदर्शन और उद्बोधन प्राप्त होगा जो इस आंदोलन को नई दिशा दशा प्रदान करेगा।

छात्र संघ अध्यक्ष कुंवर चतुर्वेदी जिला संयोजक एक राष्ट्रीय चुनाव ने सभी छात्र नेताओं से अपील की कि वे जिले के प्रत्येक छात्र संघ से जुड़े युवा साथियों को लखनऊ चलने के लिए प्रेरित करें ताकि सम्मेलन सफल हो सके क्षेत्र सहसंयोजक विपुल शुक्ला ने कहा कि छात्र हमेशा परिवर्तन का वाहक रहे हैं


और हमें देश के भविष्य के लिए सकारात्मक दिशा तय करनी है वन नेशन वन इलेक्शन अभियान के माध्यम से हम देशव्यापी परिवार की पहल कर रहे हैं इस कार्यक्रम को संचालित जिला संयोजक कुंवर चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में सहसंयोजक नीरज गुप्ता, आशीष रंजन, अजीत खरवार, विकास चौबे, शिवम सिंह राजपूत, उत्कर्ष पांडे, अतुल पांडे, अरुण चौबे, रोहित पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



























